बेटी
🌳🦚आज की कहानी🦚🌳 💐💐बेटी💐💐 यह कहानी उस वक्त की है जब एक अनाथालय से एक लड़की भाग जाती है ।भागते भागते आधी रात को वो एक ऐसी जगह पहुँच जाती है जो उसके लिए अनजान ओर असुरक्षित होती है।उसी समय अचानक आधी रात को रोज की तरह एक बुजुर्ग शराब के नशे में अपने घर की तरफ जाने वाली गली से झूमता हुआ जा रहा था, रास्ते में एक खंभे की लाइट जल रही थी, उस खंभे के ठीक नीचे एक 15 से 16 साल की लड़की पुराने फटे कपड़े में डरी सहमी सी अपने आँसू पोछते हुए खड़ी थी ।जैसे ही उस बुजुर्ग की नजर उस घबराई हुई लड़की पर पड़ी वह रूक सा गया। लड़की शायद उजाले की चाह में लाइट के खंभे से लगभग चिपकी हुई सी थी, वह बुजुर्ग उसके करीब गया और उससे लड़खड़ाती जबान से पूछा तेरा नाम क्या है, तू कौन है और इतनी रात को यहाँ क्या कर रही है...? लड़की चुपचाप डरी सहमी नजरों से दूर किसी को देखे जा रही थी उस बुजुर्ग ने जब उस तरफ देखा जहाँ लड़की देख रही थी तो वहाँ चार लड़के उस लड़की को घूर रहे थे, उनमें से एक को वो बुजुर्ग जानता था, लड़का उस बुजुर्ग को देखकर झेप गया और अपने साथ...

Comments
Post a Comment